LNMU ने जारी किया पार्ट 1 & 2 के प्रैक्टिकल DATE और पार्ट 2 का एग्जाम DATE |

ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी ने आज जरी कर दिया है नोटिस, आज के नोटिस में पार्ट 1 & 2 प्रैक्टिकल का एग्जाम Date और पार्ट 2 का एग्जाम Date |

प्रथम खंड के सभी प्रैक्टिकल एग्जाम ( HONS & SUBSIDIARY )15.10.2020  से  22.10.2020 के बीच होगा | सभी एग्जाम सेन्टर होम सेन्टर पे ही होगा किसी भी स्टूडेंट ओ कहीं जाने का कोई दिकत नही है | प्रैक्टिकल परीक्षा के सभी कार्यक्रम कॉलेज के प्रधानचार्य अपने स्तर से प्रकाशित करेंगे |  

2nd खंड के सभी प्रैक्टिकल एग्जाम  ( HONS & SUBSIDIARY ) 10.10.2020  से  17.10.2020 के बीच होगा | सभी एग्जाम सेन्टर होम सेन्टर पे ही होगा किसी भी स्टूडेंट ओ कहीं जाने का कोई दिकत नही है | प्रैक्टिकल परीक्षा के सभी कार्यक्रम कॉलेज के प्रधानचार्य अपने स्तर से प्रकाशित करेंगे | 

वही यूनिवर्सिटी ने पार्ट 2 के सभी स्टूडेंट का एग्जाम date जरी कर दिया गया है | लेकिन अभी प्रोग्राम जरी नही किया गया है | एग्जाम date 25 नवम्बर 2020 का रखा गया है | 









स्टूडेंट को एग्जाम हॉल में जाने के लिए माश्क और Hand Sanitizers के साथ परीक्षा भवन में जाना अनिवर्य होगा |


खास बाते एग्जाम को लेकर 

  1. 100 अंको वाली भाषा सब्जेक्ट के लिए 100 प्रश्न होंगे जिसमे छात्र को 80 प्रश्न का जवाब देना होगा |  इके लिए 90 मिनट्स दिए जाएंगे छात्र को 
  2. वही जिस सब्जेक्ट में प्रैक्टिकल है उसमे 75 अंक का एग्जाम होता है तो उसमे भी 100 प्रश्न होंगे जवाब 75 का ही देना होगा |
  3. और जिस सब्जेक्ट में मात्र 50 अंक का होता है उस सब्जेक्ट में 60 प्रश्न होंगे जवाब मात्र 50 का देना होगा है छात्रो को इसका टाइम मात्र 60 मिनट्स होगा |
हेल्लो दोस्त आशा करता हूँ की हमारी ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा | किसी भी प्रकार की कोई दिकत हो तो आप COMMENT जरुर कर ले | 

Comments

Popular posts from this blog

अब LNMU के सभी स्टूडेंट को एग्जाम देना होगा कुछ इस तरह किए प्रेस प्रकाशित |

LNMU की पहली मेधा सूची हुई जारी,अब छात्र ले सकेंगे एडमिशन |

Naphthalene, Structure and Reactivity & Other Names Of Naphthalen

Citral of Isolation, Structure and synthesis

Ministry of Home Affairs gave permission to conduct final examinations to universities / health institute

Classification of Terpens

National Science Day Is Celebrate in India On 28