LNMU की पहली मेधा सूची हुई जारी,अब छात्र ले सकेंगे एडमिशन |
मुख्य बातें कॉलेज को डेली देना होगा नामंकन का अपडेट | वर्ग संचालन 23/10/2020 से शुरु हो जाएगा | छात्र/छात्रा 12/11/2020 तक के पहले नामांकन करवा सकते है| ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी ने पार्ट 1 में एडमिशन लेन वाले छात्र/छात्राओं के लिए पहली मेधा सूची 27/10/2020 को अपनी WEBSITE पे डाली दि गई है | छात्र/छात्रा अपना अपना कॉलेज देख कर उसमे एडमिशन करवा लें | आज 28/10/2020 से LNMU से जुड़े सभी कॉलेज में नामांकन प्रारम्भ हो जाएगा | छात्र/छात्रा 12/11/2020 तक के पहले नामांकन करवा सकते है | नामंकन हो चुके छात्र/छात्रा का वर्ग संचालन 23/10/2020 से शुरु हो जाएगा | नामांकन के टाइम अगर किसी भी छात्र/छात्रा के नाम,पिता का नाम,जन्म तिथि अन्य किसी भी प्रकार की गलती को छात्र/छात्रा के पास उपलब्ध डॉक्यूमेंट के अधार पर सुधार कर लिया जाएगा | साथ ही साथ ऑनर्स सब्जेक्ट को छोड़ कर किसी भी सब्जेक्ट में सुधर की जरूरत हो तो प्रधानाचार्य अपने स्तर पर सुधर कर नामांकन कर लें | प्रधानाचार्य या भी सुनिश्चित कर की सब्सिडियरी और भाषा के जो पढाई उनके कॉलेज में होती हो उसी सब्जेक...